अजीब हाल किए जा रहे हो, खामखां यू सवाल किए जा रहे हो, छोड़ो तुम ये कल की फ़िक्र, क्यू आज पर मलाल किए जा रहे हो, ये आज भी तो कभी कल था, आने वाला ही एक पल था, अब खड़ी है दीवारें इस मकान कि, जहां कल तक सिर्फ तल था, ये पक्की साजिश खुदा की होगी, और तुम किस्मत पर बवाल किए जा रहे हो, अजीब हाल किए जा रहे हो, खामखां यू सवाल किए जा रहे हो। by VINOD SUTHAR Keywords - नई हिंदी शायरी लाइफ पर, ज़िंदगी पर, जिंदगानी पर, हिंदी उर्दू शायरी फोटो, फेसबुक वॉट्सऐप स्टेटस के लिए, harf-e-imroz, Vinod Suthar, Veenu5797, नई हिन्दी शायरी